आमंत्रण: आम सभा 6 मार्च 2022

Image !! सूचना सह आमंत्रण !! 🙏जय बाबा गणिनाथ🙏

विषय - चुनाव से सम्बंधित आम सभा। सप्रेम नमस्कार, आप सभी सम्माननीय संरक्षक सदस्य ,आजीवन सदस्य एवं महिला सदस्य को सूचित किया जाता है कि दिनांक 6 मार्च 2022 दिन रविवार को संध्या 6.30 बजे संस्थान के द्वारा आम सभा गणीनाथ सेवा के सभागार में रखी गई है। इस बैठक में आगामी होने वाले चुनाव से सम्बंधित चर्चा कि जायेगी । अतः आप सभी सम्माननीय संरक्षक सदस्य, आजीवन सदस्य ,कार्यकारिणी सदस्यों एवं महिला सदस्यों से निवेदन है कि उपरोक्त तिथि एवं समय पर पधार कर आप अपना बहुमुल्य सुझाव दें ताकि हम आगामी होने वाले चुनाव को सुव्यवस्थित रुप से सम्पन्न करा सकें। आपकी उपस्थिति विशेष रुप से प्रार्थनीय है।

निवेदक सुंदर गुप्ता अध्यक्ष श्री गणिनाथ सेवा संस्थान गोलमुरी जमशेदपुर