समाज और राष्ट् के विकास में मध्यदेशीय वैश्य ( हलवाई )
समाज का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। समाज के सांस्कृतिक शैक्षणिक व
सामाजिक विमर्श व विकास हेतु प्रातः स्मरणीय परम पूज्य कुल देवता
बाबा गणीनाथ गोविन्द जी के बताए मार्ग पर चलकर समाज के प्रबुद्ध
लोगों ने “श्री गणीनाथ सेवा संस्थान ‘”’ का गठन किया। आज बाबा जी
के आशीर्वाद व समाज की सक्रिय भागीदारी से संस्था समाज के विकास
में योगदान कर रही है। समाज के युवा वर्ग अपनी रचनात्मक उर्जा से संस्था के उद्देश्यों को
क्रियान्वित करने में समर्पित है। अत्यंत हर्ष के साथ कहने में गौरव की अनुभूति हो रही है
कि समाज की महिलाओं में सृजनशीलता की गति को प्रोत्साहित करने हेतु महिला समिति
का गठन एक महत्वपूर्ण कदम है।
समाज के सभी परिवार से अपील करती हूँ कि संस्था के कार्यक्रमों में सपरिवार
उपस्थित हो ताकि समाज का स्वाभिमान और वैभव नित नई ऊँचाइयों को छते हुए विकास
के मार्ग में बढ़ता रहे।
इस अवसर पर मेरी ओर से समाज ओर संस्था के सभी लोगों को बधाई और
शुभकामना।