Category Archives: शुभकामना सन्देश

सुनीता साह

समाज और राष्ट्‌ के विकास में मध्यदेशीय वैश्य ( हलवाई )
समाज का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। समाज के सांस्कृतिक शैक्षणिक व
सामाजिक विमर्श व विकास हेतु प्रातः स्मरणीय परम पूज्य कुल देवता
बाबा गणीनाथ गोविन्द जी के बताए मार्ग पर चलकर समाज के प्रबुद्ध
लोगों ने “श्री गणीनाथ सेवा संस्थान ‘”’ का गठन किया। आज बाबा जी
के आशीर्वाद व समाज की सक्रिय भागीदारी से संस्था समाज के विकास
में योगदान कर रही है। समाज के युवा वर्ग अपनी रचनात्मक उर्जा से संस्था के उद्देश्यों को
क्रियान्वित करने में समर्पित है। अत्यंत हर्ष के साथ कहने में गौरव की अनुभूति हो रही है
कि समाज की महिलाओं में सृजनशीलता की गति को प्रोत्साहित करने हेतु महिला समिति
का गठन एक महत्वपूर्ण कदम है।

समाज के सभी परिवार से अपील करती हूँ कि संस्था के कार्यक्रमों में सपरिवार
उपस्थित हो ताकि समाज का स्वाभिमान और वैभव नित नई ऊँचाइयों को छते हुए विकास
के मार्ग में बढ़ता रहे।

इस अवसर पर मेरी ओर से समाज ओर संस्था के सभी लोगों को बधाई और
शुभकामना।

बन्ना गुप्ता

विगत कई वर्षो से श्री गणीनाथ सेवा संस्थान के द्वारा सामाजिक दायित्व का निर्वाह
किया जा रहा है। निरंतर सामाजिक दायित्व का निर्वाह कर रहे श्री गणीनाथ सेवा संस्थान
का प्रयास सराहनीय है एवं संस्था से जुड़े समस्त पदाधिकारियों को संत शिरोमणी परम
पुज्य श्री श्री बाबा गणीनाथ गोविन्द जी के जन्मोत्सव एवं 46 वें वार्षिकोत्सव के अवसर पर
संस्था की ओर से स्मारिका का प्रकाशन किया जा रहा है। स्मारिका के माध्यम से संस्था की
विभिन्‍न गतिविधियाँ आम जन तक पहुँचेगी।

एक बार पुनः श्री गणीनाथ सेवा संस्थान के समस्त पदाधिकारियों एवं समाज से
जुड़े लोगों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएँ।

विद्युत वरण महतो

यह जानकर अत्यंत प्रसन्‍नता हुई कि “श्री गणीनाथ सेवा संस्थान”
गोलमुरी जमशेदपुर अपने परम पूज्य कूल देवता प्रातः स्मरणीय श्री गणीनाथ
गोविन्द जी की जयंती दिनांक 31 अगस्त 2019 को मनाने जा रही है एवं
इसके गौरवमयी इतिहास को संकलित करते हुये संस्थान के 46वें स्थापना
दिवस के शुभ अवसर पर वार्षिक पत्रिका ‘स्मारिका’ का प्रकाशन करने जा
रही है। श्री गणीनाथ सेवा संस्थान सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक एवं
स्वास्थ्य के क्षेत्र में सभी को अपनी सेवाएँ देते आ रहे है तथा समाज के
सर्वागीण विकास के लिए तत्पर है |

श्री गणीनाथ सेवा संस्थान अपने 46वें स्थापना दिवस पर एक नई ऊर्जा और स्फर्ती के
साथ शुरुआत करेगी एवं निरंतर सफलता की नयी सोपान करेगी मैं ऐसी आशा व्यक्त करता
हूँ |

मैं पुनः संस्थान के अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं संस्थान के पूरे
परिवार को शुभ अवसर पर बहुत-बहुत बधाई देता हूँ |

रघुवर दास

यह जानकर अत्यंत प्रसन्‍नता हुई कि मध्यदेशीय वैश्य द्वारा
“श्री गणीनाथ सेवा संस्थान” जमशेदपुर अपने प्रातः स्मरणीय परम
पूज्य कुल देवता बाबा श्री गणीनाथ गोविन्द जी का जन्मोत्सव सह
46 वें वार्षिकोत्सव का आयोजन दिनाक 31 अगस्त 2019, दिन
शनिवार को श्री गणीनाथ मंदिर, गोलमुरी में करने का जा रहा है।

यह खुशी की बात है कि इस अवसर पर एक स्मारिका
प्रकाशित करने का निर्णय लिया गया है, जो सराहनीय है। आशा है
कि इस स्मारिका में समाज की सामाजिक, आर्थिक एवं सांस्कृतिक
विकास की झलक होगी और साथ ही साथ ऐतिहासिक विशेषताओं का विश्लेषण भी
होगा | ऐसे में यह महज एक स्मारिका न होकर समाज की अब तक की उपलब्धियों का
एक दस्तावेज होगा साथ ही अब तक के प्रगति का एक प्रतीक भी |

श्री गणीनाथ सेवा संस्थान” सामाजिक विकास में अग्रणी भूमिका निभाता रहा
है। समाज द्वारा समय-समय पर सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन
किया जाता रहा है, जो किसी अन्य सामाजिक संस्थाओं के लिए अनुकरणीय है। मै
आशा करता हूँ कि यह स्मारिका पूरे समाज की प्रगति में मील का पत्थर होगा।

श्री गणीनाथ गोविन्द जी का जन्मोत्सव तथा संस्थान के 46 वें वार्षिकोत्सव
पर प्रकाशित होने वाली स्मारिका के सफल प्रकाशन की कामना करता हूँ तथा इससे
जुड़े सभी पदाधिकारियों, सदस्यों एवं समाज के लोगों को शुभकामना देता हूँ।