All posts by admin

गणिनाथ सेवा संस्थान द्वारा 51वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से सम्पन्न

प्रिय स्वजातीय बंधुओ

🙏सप्रेम नमस्कार 🙏 जय बाबा गनिनाथ🙏

गणिनाथ सेवा संस्थान (जमशेदपुर झारखण्ड ) द्वारा हमारे समाज के संतशिरोमणि परम पूज्य कुल गुरु बाबा गणिनाथ गोविन्द जी महाराज का 51वां वार्षिकोत्सव संस्था के कर्मठ अध्यक्ष श्री सुंदर गुप्ता के नेतृत्व मे बहुत ही धूम धाम से मनाया गया कार्यक्रम से पूर्व सुबह बैंड बाजा और आकर्षक झाँकी के साथ बाबा जी का भव्य शोभा यात्रा निकाला गया,जिसके बाद जगरनाथपुर से आये हुए अतिथि श्री रमेश साह जी के हाथो समाज का अभ्युदय झंडा फहराया गया

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय सांसद श्री विधुत वरण महतो एवं झारखंड के स्वास्थ मंत्री श्री बन्ना गुप्ता के द्वारा, विशिष्ट अतिथि पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार, पूर्व विधायक प्रतिनिधि पावन अग्रवाल के द्वारा समाज के बच्चों को प्रतिभा सम्मान पुरस्कार, संस्था द्वारा आयोजित अन्य प्रतियोगिता में प्रथम, दुतीय, तृतीय स्थान लाने वाले बच्चों को मोमेंटो दें कर सम्मानित किया गया

कार्यक्रम मे संस्था के समाज सेवी संरक्षक,अभिभावक,आजीवन सदस्य, सम्माननीय कार्यकारिणी पदाधिकारी,ऊर्जावान युवा साथी,तेजस्विनी महिला सदस्या एवं हजारों-हजार की संख्या मे समाज के स्वजातीय बंधुओ ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया इसके लिए सभी स्वजातीय बन्धुओं का हिर्दय से आभार| 🙏 धन्यवाद

गणिनाथ सेवा संस्थान का वैवाहिक वेबसाईट का उद्घाटन होली मिलन कार्यक्रम के साथ सम्पन्न

गणिनाथ सेवा संस्थान का वैवाहिक वेबसाईट का उद्घाटन
होली मिलन के साथ सम्पन्न

आज दिनांक 22.03.2024 केा गणीनाथ सेवा संस्थान, गोलमुरी, जमशेदपुर के सभागार में मध्यदेशीय वैश्य समाज (हलवाई) के चिर परिचित मांग में से एक विवाह योग्य युवक-युवतियों के लिए जीवन साथी चुनने हेतु ganinathvivah. Com वेबसाइट का शुभारंभ किया गया। जिसका उद्घाटन संस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष सह उपमुख्य संरक्षक श्री जयहिंद गुप्ता , राजकुमार प्रसाद,बिनय गुप्ता,शैलेश गुप्ता, राजकुमार गुप्ता,केवल साह,सुनीता साह अन्य वरिष्ठ संरक्षक सदस्यों के द्वारा किया गया इस वेबसाइट को समाज के ही शिवम कुमार गुप्ता ने बनाया एवं स्क्रीन पर प्रमोट किया | कार्येक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम कुलदेवता बाबा गणीनाथ गोविन्द जी महाराज को स्मरण करते हुए संस्थान के अध्यक्ष श्री सुन्दर गुप्ता की उपस्थिति में दीप प्रज्जवलित कर किया गया। वेवसाईट के उद्घाटन के उपरांत इस वेबसाईट की विशेषता एवं उसके संचालन संबधी विवरण प्रस्तुत की गई। इस वेबसाईट का उद्धेश्य अपने मद्धेसिये वैश्य समाज को एक ऐसा विकल्प प्रदान करना जिससे उनके सगे संबंधियों को जीवन साथी ढुंढने में सुगमता प्रदान करता है । संस्थान इस वेबसाईट के द्वारा समाज के ऐसे आर्थिक रुप से कमजोर युवक-युवतियों जिनके माता-पिता या परिवार को उनके विवाह करने में कठिनाई हो रही हो उन्हें सामूहिक विवाह के रुप में योगदान करना है। देश-विदेश की किसी भी कोने से इस वेबसाईट में पंजीकरण किया जा सकता है। वेबसाईट में पूर्ण रुप से उनके विवरणी को सुरक्षा दी जाएगी।
कार्यक्रम की अगली कड़ी में समाज के सभी सदस्यों ने मिलकर आपसी भाईचारे का संदेश देते हुए जम कर होली मनाई इस अवसर पर राकेश एवं ग्रुप के द्वारा होली गीत एवं भजन की प्रस्तुति की गई जिसका आनन्द भी सभी सदस्यों ने उठाया।
पुरे कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रुप से संस्थान के सम्माननीय संरक्षक महामंत्री श्री संजय प्रसाद,कोषाध्यक्ष राकेश कुमार उपाध्यक्ष डॉ प्रदीप मद्धेसिया, संजीव प्रसाद,धमेन्द्र कुमार,युवा महामंत्री सुजीत गुप्ता, कार्यालय प्रभारी श्री रंजीत गुप्ता, अंकेछक राजेंद्र कुमार, प्रशांत साहू, विनय कुमार प्रसाद,रितेश गुप्ता, उपेंद्र गुप्ता,अमन साह,जीतनारायन गुप्ता,मनोज गुप्ता, विनोद गुप्ता,ओम प्रकाश साह, आशिस् कुमार विजय गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, अशोक गुप्ता,उमाशंकर गुप्ता एवं अन्य आजीवन सदस्यों के साथ-साथ महिला सदस्यों में श्रीमती अनिता देवी, बबली देवी,सुजाता गुप्ता, रीता गुप्ता, सुषमा गुप्ता,एवं भारी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।

आज 20 मार्च को संध्या 4 बजे गनिनाथ सेवा संस्थान गोलमुरी के द्वारा गनिनाथ भवन के सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया जिसमें संस्था द्वारा मद्धेसिया समाज के लोगो की वर्षो पुरानी मांग जिससे समाज के विवाह योग्य वर-वधु को आसानी से मिलाया जा सके उस ganinathvivah.Com वेबसाइट का सुभारंभ सह होली मिलन समारोह का आयोजन 22 मार्च 2024 को करने की जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से स्वजातीय बंधुओं को दिया गया

गनिनाथ सेवा संस्थान गोलमुरी के 11वें महा रक्तदान शिविर मे 205 यूनिट रक्त संग्रह हुआ

गनिनाथ सेवा संस्थान गोलमुरी का 11 वां महा रक्तदान शिविर कार्यकारी अध्यक्ष जय हिंद गुप्ता के अध्यक्षता में संपन्न हुआ अतिथियों का स्वागत महामंत्री संजय प्रसाद ने किया मंच संचालन उपाध्यक्ष शैलेश गुप्ता ने एवं धन्यवाद ज्ञापन संगठन मंत्री बिनय गुप्ता ने किया शिविर में 205 यूनिट रक्त संग्रह हुआ
शिविर का सुभारंभ भाजपा मधुबनी विधायक अरुण शंकर साव एवं भाजपा OBC झारखंड प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप यादव एवं महामंत्री हलधर नारायण साह जी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया एवं मुख्य अतिथि पूर्वी जमशेदपुर विधायक सरयू राय जी,भाजपा नेता अभय सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा,भाजपा OBC जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार, समाज सेवी अमरप्रित सिंह काले, सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार, पूर्व विधायक प्रतिनिधि पवन अग्रवाल एवं मिथलेश यादव, टाटा मोटर्स हॉस्पिटल HOD डॉ S L श्रीवास्तव एवं नेपाली समाज के सम्मानित सदस्य भी उपस्थित हुए

शिविर में संस्था के माननीय संरक्षक, कार्यसमिति पदाधिकारि,युवा मंच के युवा साथी, आजीवन सदस्य एवं महिला सदस्यों ने बढ़-चढ कर भाग लिया |सभी का तहेदिल से आभार एवं देवतुल्य रक्तदाताओं को नमन 🙏🙏

गणिनाथ सेवा संस्थान गोलमुरी का 11वां महा रक्तदान शिविर 10 मार्च दिन रविवार को प्रातः 9.30 बजे से संध्या 4 बजे तक

गणिनाथ सेवा संस्थान गोलमुरी का 11वां महा रक्तदान शिविर 10 मार्च दिन रविवार को प्रातः 9.30 बजे से संध्या 4 बजे तक

गणिनाथ सेवा संस्थान का नव वर्ष मिलन समारोह सह वनभोज 7 जनवरी को

सुचना

प्रिय स्वजातीय बंधुओं

🙏सप्रेम नमस्कार
जय बाबा गनीनाथ🙏

गणीनाथ सेवा संस्थान कार्यसमिति की एक बैठक 17 दिसंबर,रविवार को संपन्न हुई

बैठक में संस्था द्वारा 7 जनवरी, रविवार को सिदगोडा बिरसा मुंडा, टाउन हॉल ( सूर्य मन्दिर ) में समाज का नववर्ष मिलन समारोह सह वनभोज कार्यक्रम का आयोजन करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया

स्वजातीय बंधु वनभोज का कूपन 25 दिसम्बर से संस्था के कार्यालय से ले सकते है साथ ही संस्था के कर्मठ,समाज सेवक छेत्रीय चंदा संग्रह कर्ता से भी आप अपना कूपन प्राप्त कर सकते है

अन्य जानकारी हेतु संपर्क करें – 8210976046, 7004811369, 9334781344, 9234594593

भेज कूपन मात्र – 150 रुपये
नॉन वेज कूपन मात्र – 150 रुपये प्रति व्यक्ति, पुरुष/महिला

नोट

5 साल तक के बच्चे का प्रवेश निःशुल्क है
केवल स्वजातीय बंधु ही इसमे शामिल हो सकते है

तिथि – 7 जनवरी,रविवार
स्थान – सिदगोडा, बिरसा मुंडा,टाउन हॉल, मैदान ( सूर्य मन्दिर )

निवेदक
गणीनाथ सेवा संस्थान गोलमुरी जमशेदपुर, झारखंड