सूचना🙏नमस्कार🙏सूचना
रक्तदान जीवन दान
माननीय संरक्षक सदस्य, आजीवन सदस्य, महिला शक्ति एवं युवा साथियो प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री गणीनाथ सेवा संस्थान गोलमुरी के द्वारा कोरोना काल के विकट परिस्थितियों में भी जमशेदपुर में रक्त की कमी को देखते हुए महा रक्तदान शिविर लगाने का महत्वपूर्ण निर्णय संस्थान के कार्यसमिति की बैठक में लिया गया
समाज के सभी संरक्षक सदस्य,आजीवन सदस्य,महिला सदस्य एवं युवा सदस्यों के सहयोग से अष्ठम महारक्तदान शिविर का आयोजन 22 सितंबर 2020 दिन मंगलवार को गणीनाथ भवन गोलमुरी में किया जायेगा
संस्थान सभी कर्मठ सदस्यों से विशेष अनुरोध करता है कि आप सभी आज और अभी से ही अपने-अपने छेत्र,ग्रुप,सोसल मिडिया एवं दोस्तों के बीच अपने रक्तदान शिविर का प्रचार अधिक से अधिक करने का कष्ट करेंगे
जिससे अधिक से अधिक यूनिट रक्त का संग्रह संस्थान के शिविर में हो सके और अधिक से अधिक जीवन बचाने का पुण्य फल आप सभी लोगों को मिले
समाज के जो भी गणमान्य सदस्य स्वेच्छा से इस आयोजन हेतु अनुदान देना चाहते है वे अपना सहयोग राशी संस्थान के कोषाध्यक्ष (राकेश कुमार) को एवं संस्थान के खाते में भी जमा करा सकते है इसके लिए संस्थान आप सभी दान दाताओ का सदा आभारी रहेगा
Ganinath seva sansthan
A/C no-00180100017407
IFSC - BARB0GOLMUR
Bank of BARODA
Contact no - 7903652406,9334781344,9334046750,
तिथि - 22 सितंबर, मंगलवार
समय - सुबह 9.30AM बजे से 4:00PM
स्थान - गणीनाथ भवन , गोलमुरी जमशेदपुर,( नीयर - आकाशदीप प्लाज़ा मार्केट )
अध्यक्ष - सुंदर गुप्ता
गणीनाथ सेवा संस्थान गोलमुरी
धन्यवाद