महामंत्री का प्रतिवेदन

Image

वन्दन है कुल गुरु परम पूज्य श्री गणनाथ गोविन्द जी महाराज का तथा अभिनन्दन है हमारे संस्थान के सभी आदरणीय संरक्षकों का, आजीवन सदस्यों का, मातृशक्तियों का एवं तमाम दूर-दराज से आये समाज के आगन्तुकों का।

बन्धुओं आज गणीनाथ सेवा संस्थान, जमशेदपुर एक नया आयाम लिखने जा रहा है और हम सभी इस गौरवशाली पल का अभिन्न अंग बनने जा रहे हैं जिसमें हमारी संस्था अपना 50 वाँ वार्षिकोत्सव स्वर्ण जयंती समारोह के रुप मे मनाने जा रहे हैं। इस अवसर पर मैं अपने आम को काफी गौरवांवित महसूस कर रहा हूँ कि समाज में आप सबों के आशीर्वाद से महामंत्री के रुप में आप के साथ कार्य करने अनुभव पा रहा हूँ।

समाज के कुशल संगठनकर्ताओं एवं प्रबुद्ध महानुभावों ने जिस सोच के साथ संगठन की नींव रखी थी उन्हीं के उद्देश्यों की पूर्ति हेतु आज नवयुवकों की टीम पूरे जोश-खरोश के साथ अपने पूर्वजों के सपनों को साकार करने को तत्पर है जिसकी कड़ी में बाबा गणीनाथ गोविन्द जी का आकर्षक मन्दिर मो जो आज झारखण्ड में प्रसिद्धि पा रहा है। अपने महामंत्री के छोटे से कार्यकाल में गणीनाथ सेवा संस्थान द्वारा आयोजित होने वाली सभी कार्यक्रमों को सभी के सहयोग से काफी सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने का प्रयास किया। सर्वप्रथम हमने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दशम रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमें कुल 181 युनिट रक्त संग्रह हुआ, रक्तदान शिविर के साथ-साथ हमलोगों ने पहली बार डेन्टल चेकअप कैम्प का भी आयोजन किया गया जिसमें समाज एवं उपस्थित लोगों के दाँत से संबधित बीमारियों का जाँच किया गया एवं यथासंभव उन्हें निःशुल्क दवाओं का भी लाभ भी मिला। इस कैम्प के सफल संचालन में डॉ0 प्रदीप मेद्धेशिया का मुख्य योगदान रहा।

हमारी महिला शाखा के द्वारा सावन महोत्सव एवं डांडिया महोत्सव का सफल आयोजन रहा जिसमें आये दिन समाज के मातृशक्तियों की भागीदारी दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इसके पश्चात आस्था के महापर्व छठ में शिविर का संचालन भी सफल रहा।

नववर्ष मिलन समारोह सह वनभोज का आयोजन भी शहर के प्रमुख एवं रमणीक स्थल डिमना लेक में किया गया जिसमें समाज सभी वर्ग के लोग काफी दूर-दूर से आकर वनभोज तथा आयोजित सभी प्रतियोगिताओं का भी आनन्द उठाया।

इस वर्ष के होली मिलन समारोह में समाज के लोगों ने विशेष रुप से आयोजित मनमोहक होली के गीतो का भी भरपूर आनन्द लिया एवं रामनवमी शिविर का भी सफल आयोजन पूर्ववत किया गया।

इस वर्ष हमने अपने संस्थान के युवा मंच का भी गठन किया। जिसमें सर्वसम्मति से श्री राज गुप्ता को युवा अध्यक्ष एवं श्री सुजीत कुमार गुप्ता को युवा महामंत्री के साथ अनेकों युवा साथियों को युवा संगठन में जोड़ा गया जिसके पश्चात युवाओं में काफी जोश भर गया।

अंत में मैं अपने कुलगुरु श्री गणीनाथ गोविन्द जी एवं अपने देवतुल्य अभिभावकों से प्रेरित होकर आपके विश्वास एवं सहयोग की कामना करता हूँ ताकि समाज के प्रति मेरी सेवा-भाव को मैं और आगे बढ़ा सकूँ।

इसी आशा के साथ आप सभी संरक्षक मण्डल के सदस्यों, भाईयों एवं बहनों का हार्दिक अभिनन्दन एवं प्रणाम।

सधन्यवाद

आप सबो के अपना संजय प्रसाद महामंत्री