विगत कई वर्षो से श्री गणीनाथ सेवा संस्थान के द्वारा सामाजिक दायित्व का निर्वाह
किया जा रहा है। निरंतर सामाजिक दायित्व का निर्वाह कर रहे श्री गणीनाथ सेवा संस्थान
का प्रयास सराहनीय है एवं संस्था से जुड़े समस्त पदाधिकारियों को संत शिरोमणी परम
पुज्य श्री श्री बाबा गणीनाथ गोविन्द जी के जन्मोत्सव एवं 46 वें वार्षिकोत्सव के अवसर पर
संस्था की ओर से स्मारिका का प्रकाशन किया जा रहा है। स्मारिका के माध्यम से संस्था की
विभिन्न गतिविधियाँ आम जन तक पहुँचेगी।
एक बार पुनः श्री गणीनाथ सेवा संस्थान के समस्त पदाधिकारियों एवं समाज से
जुड़े लोगों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएँ।